हल्द्वानी मां बहन की गाली देने पर पत्थर से कुचल कर युवक की हत्या
स्लग: हल्द्वानी में पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या, आरोपी बोला- मां-बहिन की गाली दे रहा था इसलिए मार डाला
स्थान: हल्द्वानी
रिपोर्ट: स्पर्श अग्रवाल
एंकर: हल्द्वानी में 14 मई की रात एक युवक की पत्थरों से कुचलकर बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई जब हत्या की वजह पता चली तो पुलिस भी हैरान रह गई पता चला कि हत्या करने वाला और मृतक युवक दोनों जिगरी दोस्त थे इतना ही नहीं आरोपी ने हत्या करने के बाद खुद मृतक के परिजनों की जानकारी भी दी पुलिस पूछताछ में दमुवाढूंगा वार्ड नंबर38निवासी आरोपी मोहित आर्या ने बताया कि प्रकाश वैरागी उसे मां बहन की गालियां दे रहा था, जिस कारण वह गुस्से में आ गया। जिसके बाद उसने पत्थर से कुचलकर प्रकाश की हत्या कर दी आज वारदात का खुलासा करते एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि शनिवार देर रात हुई इस वारदात का खुलासा करने के लिए पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी खंगाले। एक सीसीटीवी फुटेज में आरोपी की करतूत कैद हो गई। पुलिस टीम ने महज पांच घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया आरोपी युवक की उम्र महज 20 साल है। बताते चलें कि शनिवार सुबह जवाहरज्योति दमुवाढूंगा तोक पनियाली वार्ड नंबर 38 निवासी 23 वर्षीय प्रकाश वैरागी घर से मजदूरी पर निकल गया था। शाम करीब छह बजे तक वह घर नहीं पहुंचा, जबकि उसके दोनों भाई विश्वजीत और प्रदीप घर आ गए थे। रात करीब 10 बजे कॉलोनी में शोरगुल की आवाज सुनाई दी तो प्रकाश के पिता वासु वैरागी और उसकी मां घर से बाहर निकले तो पड़ोस में रहने वाला मोहित आर्या खून से लथपथ होकर उनके घर की ओर आ रहा था, तभी उन्हें देखकर बोला तुम्हारा लड़का बहुत गाली दे रहा था, मैंने उसे मार दिया है। परिजन दौड़कर गए तो पास में सड़क से नीचे खेत में प्रकाश लहूलुहान हालत में घायल पड़ा हुआ था। उसके मुंह और सिर पर काफी गंम्भीर चोट लगी हुई थी, वहीं पास में खून से सने हुए बड़े-बड़े पत्थर पड़े हुए थे। परिजनों एंव कॉलोनी के लोगों की मदद से प्रकाश को गम्भीर अवस्था में सड़क तक लाए। इसके बाद पड़ोसी ने पुलिस के हेल्पलाइन नम्बर 112 को सुचना दी।
बाइट: पंकज भट्ट, एसएसपी, नैनीताल। ब्यूरो विनोद कुमार अग्रवाल
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें