हल्द्वानी पहली बार हुआ 111 निर्धन कन्याओं का कन्यादान गवाह बना हल्द्वानी शहर
स्लग – 111 निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह का गवाह बना हल्द्वानी
रिपोर्ट – स्पर्श अग्रवाल
स्थान – हल्द्वानी
एंकर – हल्द्वानी में हरिशरणम् जन संस्था द्वारा एमबी इंटर कॉलेज के प्रांगण में मौजूद सैकडों लोग 111 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह के गवाह बने। यहां कन्याओं की शादी के साथ-साथ उन्हें नए दांप्तय जीवन के लिए जरूरी साजो सामाान भी उपहार स्परूप दिया गया। भव्य विवाह कार्यक्रम में तरह-तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया हर तरफ हिलाओं द्वारा वैवाहिक मंगल गीत गाए जा रहे थे तो पंडाल मंत्रोच्चारण से गूंज उठा इस सामूहिक विवाह समारोह में उत्तराखंड के सीमांत जोहार और शौका समाज के लोग कन्याओं के लिए बारात लेकर आये जबकि बंगाली और गोरखा समाज के लोग अपने रीति रिवाज के हाई अनुसार बारात का स्वागत किया गया। इस दौरान विधि विधान के साथ ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ शादी विवाह करा गया।
हरिशरण जन संस्था के संस्थापक राम गोविंद दास “भाई जी”ने बताया कि 111 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया गया जहां शहर की तमाम संस्थाएं एक मंच पर आईं और सभी के सहयोग से इस कार्यक्रम का भव्य रूप दिया जा सका। पूरे हिंदू रीतिरिवाजों और विधि विधान से सभी कन्याओं की शादी कराई गई। आपको बता दें कि संस्था द्वारा पिछले 8 नवंबर से कई तरह के सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है जहां प्रख्यात कथावाचक मृदुल महाराज द्वारा भागवत कथा का भी आयोजन किया जा रहा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें