हल्द्वानी ब्रेकिंग-आबकारी विभाग ने बागजाला क्षेत्र में छापेमारी करते हुए एक कच्ची शराब तस्कर को किया गिरफ्तार “लम्बे समय से मिल रही थी कच्ची शराब बेचने की शिकायत–( पढ़े पूरी खबर)
मुकेश कुमार –हल्द्वानी जिले में अवैध कच्ची शराब कारोबारियों के खिलाफ आबकारी विभाग ने अभियान छेड़ा हुआ है। इसी क्रम में बीती देर रात आबकारी विभाग की टीम ने गौलापार स्थित बागजाला में छापेमारी करते हुए एक शराब तस्कर को अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है।पकड़ा गया शराब तस्कर लम्बे समय से क्षेत्र में शराब का कारोबार कर रहा था जिसकी आबकारी विभाग को लगातार शिकायत मिल रही थी। आबकारी विभाग ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है ।
बताते चले कि जिला आबकारी निरीक्षक धीरेन्द्र बिष्ट के नेतृत्व में आबकारी टीम द्वारा शराब तस्करों की लगातार धरपकड़ की जा रही हैं। जिसके तहत विभाग ने लगभग 317 वोल्ट लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर आधा दर्जन से अधिक आरोपियों गिरफ्तार कर जेल भेजा है वही उक्त मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की धरपकड़ जारी है। इसी अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने बीती देर रात गौलापार स्थित बागजाला में छापेमारी करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है पकड़े गए तस्कर ने अपना नाम चन्दनं सिंह पुत्र किशन सिंह निवासी देवलतल्ला बागजाला थाना काठगोदाम बताया। आरोपी के पास से 18 पाउच व भारी मात्रा में प्लास्टिक की पंन्नियां बरामद हुईं हैं। आरोपी के खिलाफ लम्बे समय से शराब बेचने की शिकायत मिल रही थी। इधर आबकारी निरीक्षक धीरेन्द्र बिष्ट ने बताया कि जिले में अवैध कच्ची शराब का कारोबार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे कारोबारियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। इधर टीम में जिला आबकारी निरीक्षक धीरेन्द्र बिष्ट, आन्नद दोसार,संजय कुमार, महेश लोहनी आदि मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें