हल्द्वानी ब्रेकिंग- खाने के ठेले की आड़ में कर रहा था अवैध शराब का कारोबार “आबकारी विभाग ने छापेमारी कर मौके से भारी संख्या में अंग्रेजी व देशी शराब के साथ किया गिरफ्तार-(पढ़े पूरी खबर)
हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत सुशीला तिवारी अस्पताल के समीप खाने के ठेले की आड़ में अंग्रेजी शराब के अवैध धंधे का आबकारी विभाग ने भंडाफोड़ किया है। आबकारी विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए बड़ी संख्या में अंग्रेजी एवं देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बताते चले जिला आबकारी निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में आबकारी टीम द्वारा अवैध कारोबारियों की धरपकड़ को लेकर लगातार छापेमारी कार्रवाई की जा रहै। इसी क्रम आबकारी विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सुशीला तिवारी अस्पताल के समीप खाने के ठेले की आड़ में अंग्रेजी शराब का अवैध कारोबार कर रहे एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है जिसके पास विभाग ने 53 पव्वे देशी और अग्रेजी शराब के बरामद किए है। वही पुछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोनू जायसवाल निवासी हल्द्वानी का बताया। इधर आबकारी विभाग की टीम ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी।
इस दौरान जिला आबकारी निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा कि अवैध शराब की ब्रिकी को लेकर लगातार छापेमारी कार्रवाई की जा रही है जो आगे भी जारी रहेगी उन्होंने कहा कि अवैध शराब का कारोबार किसी भी किमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें