हल्द्वानी ब्रेकिंग कबाड़ की दुकान में लगी भीषण आग
स्लग कबाड़ की दुकान में लगी भीषण आग
रिपोर्टर बिनोद कुमार अग्रवाल
एंकर हल्द्वानी के उत्तर उजाला क्षेत्र में कबाड़ के बड़े गोदाम में अचानक आग लग गई, आग इतनी भीषण थी कि आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। जहां आग पर बमुश्किल काबू पा लिया गया, गनीमत यह रही कि किसी भी तरीके से जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, मौके पर एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह और फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने के दौरान पूरी तत्परता के साथ घटनास्थल पर खड़े रहे। जहां पर उन्होंने पूरे हालात पर अपनी नजर बनाए रखीआग लगते ही आसपास के घर भी आग की लपटों में पूरी तरह से आ गए, एसडीएम हल्द्वानी ने मीडिया से बात करते बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है। फायर ब्रिगेट ने आप पर काबू पा लिया है, किसी भी तरीके से कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। कबाड़ के गोदाम को लेकर भी जांच की जाएगी। स्थानीय लोगों ने बताया कि कबाड़ का गोदाम यहां पर किराए की जमीन पर चल रहा था, फिलहाल स्थिति प्रशासन और पुलिस के नियंत्रण में है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें