दर्दनाक हादसा , मिट्टी में दबकर तीन महिलाओं की मौत – गांव में छाया मातम

खबर शेयर करें

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद से दुखद खबर सामने आई है यहां जखोली ब्लॉक के लुठियाग गांव में तीन महिलाओं की घर के पास मिट्टी की खान में दबकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची डीडीआरएफ एवं प्रशासन की टीम ने तीनों शवों को निकाल दिया है। घटना से पूरे गांव और क्षेत्र में मातम का माहौल छा गया है। हर कोई घटना से स्तब्ध है।


जानकारी के मुताबिक रुद्रप्रयाग जिले में जखोली ब्लॉक के लुठियाग गांव की तीन महिलाएं गांव के पास ही मिट्टी लेने गई। इसी बीच अचानक ऊपर पहाड़ी दरकने के कारण तीनों महिलाएं खान में ही दब गई। इस हादसे में तीनों महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। खबर क्षेत्र में आग की तरह फैली और लोग मौके के लिए रवाना हो गए। इसी बीच डीडीआरएफ और तहसील प्रशासन की टीम भी ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची। करीब दो घंटे रेस्क्यू कर मलबे में दबी तीनों महिलाओं के शव निकाले गए।

आपदा प्रबंधन और प्रशासन के मुताबिक मृतकों में लुठियाग गांव निवासी 40 वर्षीय आशा देवी पत्नी दिनेश सिंह, 52 वर्षीय माला देवी पत्नी दर्शन सिंह और 48 वर्षीय सोना देवी पत्नी पूरण सिंह शामिल हैं। इधर, एसडीएम जखोली परमानंद की मौजूदगी में तीनों शवों को निकाल दिया गया है। एसडीएम ऊखीमठ परमानंद राम ने बताया कि तीनों शव निकाल दिए गए हैं। जहां घटना हुई वह क्षेत्र टिहरी जिले में पड़ता है इसलिए इस संबंधित क्षेत्र से राजस्व टीम बुलाई गई है। दोनों जगहों की टीमों की मौजूदगी में शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया जाएगा।