चलती ट्रेन में छेड़छाड़ कर नीचे फेंकने वाले आरोपित को पकड़ा, मोबाइल से लगा सुराग
ट्रेन में महिला से छेड़छाड़ कर नीचे फेंकने वाले आरोपित को पुलिस ने टीकमगढ़ से गिरफ्तार किया है। सिटी कोतवाली पुलिस ने रेलवे पुलिस के सुपुर्द किया। आरोपित का सुराग उसके मोबाइल से लगा, जो भागते समय गिर गया और साइबर सेल की मदद से पुलिस आरोपित तक पहुंच सकी। बता दें कि पूरे दिन रेलवे पुलिस के अधिकारी शहर के पास डेरा जमाए रहे और दबिश देते रहे, जिन्हें आरोपित नहीं मिल सका। बाद में सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने बताया कि आरोपित रामबाबू यादव उप्र के ललितपुर जिले के बानपुर थाना क्षेत्रांतर्गत सूरी गांव का निवासी है, जो महिला के साथ छेड़छाड़ कर हत्या की नीयत से चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया था।
कटनी रेलवे डीएसपी लोकेश मार्को ने बताया कि बीते 27 अप्रैल 22 को महिला खजुराहो से महोबा की ओर जा रही थी। ट्रेन का डिब्बा खाली होने के कारण युवक रामबाबू यादव ने महिला से छेड़छाड़ की और जब महिला ने इस बात का विरोध किया, तो आरोपित भड़क गया और उसने महिला को हत्या के नियत से चलती ट्रेन से ही नीचे फेंक दिया। इससे महिला को काफी चोटें आईं हुईं हैं। इसके बाद आरोपित मौके से फरार हो गया था। रेलवे पुलिस ने बताया कि जब महिला ट्रेक के पास गिरकर घटना के बारे में बता रही थी, तब आरोपित वहां मौजूद था। फिर वह वहां से भागने लगा। पुलिस ने जब रेल के डिब्बे की छानबीन की, तो वहां पर एक मोबाइल मिला था। इसकी जानकारी पर अज्ञात युवक की पहचान रामबाबू यादव के नाम से हुई थी। रविवाररात पुलिस आरोपित को गिरफ्तार करने में सफल हो सकी। कार्रवाई में कोतवाली टीआई वीरेंद्र सिंह पवार, एसआइ राहत खान, आरक्षक मनीष भदौरिया, अनिल पचौरी, आरक्षक मुकेश मोनू उपाध्याय, अरविंद सहित कटनी डीएसपी लोकेश मार्को, शामिल रही।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें