हल्द्वानी पंचायत चुनाव ब्रेकिंग -गोरापड़ाव अन्तर्गत ग्राम पंचायत हरिपुर तुलाराम एवं अर्जुनपुर से समाजसेविका कंचन भट्ट ने ठोकी ग्राम प्रधान पद पर अपनी दावेदारी, नशामुक्त ग्रामसभा का लिया संकल्प,कल करेंगी नांमाकन (पढ़े पूरी खबर)


मुकेश कुमार -लालकुआ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद से गोरापड़ाव अन्तर्गत ग्राम पंचायत हरिपुर तुलाराम एवं अर्जुनपुर में ग्राम प्रधान पद के चुनाव को लेकर माहौल गरमाया हुआ है। यहां वरिष्ठ समाजसेविका एवं महिला नेत्री कंचन भट्ट मैदान में हैं।इनकी लोकप्रियता देख विरोधियों के हौसले पस्त होते नजर आ रहे हैं। कंचन भट्ट हिन्दूवादी नेता राजीव भट्ट की धर्मपत्नी है। कंचन भट्ट ने चुनाव में उतरने से पहले ही यह बात सभी लोगों को स्पष्ट रूप से बता दी कि गांव में किसी भी तरह का नशा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने गांव को नशामुक्त करने का संकल्प लिया है।

श्रीमती कंचन भट्ट पिछले लम्बे समय से अपने सरल ,सहज, स्वभाव के चलते गांव के हर सुख-दुख में सक्रिय रूप से भागीदारी निभाती आ रही है तथा सार्वजनिक कार्य में वह अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती आ रही है। उनके इस कार्यशैली को देखते हुए गांव के युवा, महिलाऐं एवं बुजुर्ग मतदाताओं का ग्राम प्रधान के लिए उन्हें भरपूर समर्थन देने को तैयार है।
इस दौरान आयोजित प्रेसवार्ता में पत्रकारों से श्रीमती कंचन भट्ट ने कहा कि ग्राम सभा को आदर्श ग्राम सभा बनाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि गांव के हर चौराहे तथा सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, नये पंचायत भवन का निर्माण, गांव में निवास करने वाले छात्र छात्राओं के लिए पुस्तकालय का निर्माण तथा सार्वजनिक शौचालय का निर्माण, किसानों के सिंचाई नहर व लोहे के ताश व पुलिया का निर्माण कराना तथा युवाओं के लिए जिम की स्थापना कराना। वही महिलाओं के लिए सहायता समूह के साथ-साथ रोजगार के जोड़ा जाएगा। वही निर्धन बेटियों के लिए सरकारी योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक मदद दिलाई जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। वही जंगली जानवरों से लोगों की फसल बचाने के लिए खेतों के चारों ओर सोलर फेंसिंग लाइट लगाई जाएगी। तथा गांव के बाहर एक स्मृति द्वार का निर्माण कर गांव की अलग पहचान स्थापित की जाएगी। इसके अलावा सभी आवश्यक विकास कार्यों व जनहित की योजनाओं को धरातल पर उतारने का हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जनता ने आशीर्वाद दिया तो ईमानदारी और निष्ठा से गांव को ऊंचाईयों तक ले जाने का प्रयास करूंगी। उन्होंने कहा कि कल दिन बुधवार 2 जूलाई को उनका जन्मदिन है जिसके उपलब्ध में मां भगवती का आशीर्वाद लेकर नांमाकन करूंगी। जिसमें उन्होंने गांव के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद होने भरपूर मिल रहा है इसी आशीर्वाद के बलबूते वहां प्रधान पद का चुनाव जीतेगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें