VPDO परीक्षा में धांधली पर सरकारी अध्यापक गिरफ्तार, एसटीएफ ने दबोचा
उत्तराखंड में 2016 में हुई ग्राम विकास अधिकारी के पदों के लिए हुई परीक्षा धांधली के काले साए के बीच घिर गई। इस मामले की जांच पहले विजिलेंस को दी गई। इसके बाद सीएम धामी के निर्देश पर इस मामले की जांच को एसटीएफ को सौंप दिया गया। एसटीएफ को जांच सौंपे जाने के बाद मामले की जांच में तेजी आई। इसके बाद एसटीएफ ने अब गिरफ्तारियां शुरु कर दीं हैं।
एसटीएफ ने ओएमआर शीट की फोरेंसिक जांच कराई तो पता चला कि ओएमआर शीट से भी छेड़छाड़ की गई है। इसके बाद एसटीएफ ने साक्ष्यों के आधार पर एक आरोपी मुकेश कुमार शर्मा निवासी मोहल्ला वसंत विहार, गिरीताल, काशीपुर, ऊधमसिंह नगर को गिरफ्तार कर लिया। मुकेश छुलसिया, धूमाकोट, पौड़ी गढ़वाल स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक है।
वहीं इस मामले में अब जल्द ही कुछ अन्य लोगों की गिरफ्तारी संभव है। बताया जा रहा है कि एसटीएफ को मुकेश से कई अहम जानकारियां मिली हैं। कुछ दलालों को भी निशाने पर ले लिया गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें