सरकारी स्कूलों का बिजली बिल बकाया, काट दिया कनेक्शन, बच्चे परेशान
देहरादून में बिजली विभाग ने स्कूलों की बिजली काट दी है। बताया जा रहा है कि बिजली का बिल जमा न होने से विभाग ने स्कूलों की बिजली काट दी।
पिछले कुछ दिनों से बिजली विभाग बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। बड़े बकाएदारों पर पहले एक्शन लिया जा रहा है। इसी बीच देहरादून में बिजली विभाग ने पछवादून, विकासनगर शिमला बाईपास इलाके में स्कूलों के बिजली बिलों की जांच की तो बता चला कि पचास लाख से अधिक का बकाया तो इन स्कूलों का ही है। लिहाजा विभाग ने एक एक कर स्कूलों की बिजली गुल करनी शुुरु कर दी।
गुरुवार को बिजली विभाग ने शिमला बाईपास के कुछ सरकारी स्कूलों की बिजली काट दी। इसके बाद हंगामा मच गया। उमस भरी गर्मी में बच्चों का पढ़ना मुहाल हो गया।
इसके पहले भी विभाग ने लगभग एक हफ्ते पहले चकराता रोड, पछुवा दून इत्यादि इलाकों में बड़े संख्या में स्कूलों के कनेक्शन काटे थे।
वहीं अब शिक्षा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अपनी लापरवाही पर पर्दा डालने में जुटे हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारी बता रहें हैं कि जल्द ही स्कूलों के बिजली बिलों का चुका दिया जाएगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें