पहाड़ की इस बेटी को मिला इंजिनयरिंग में गोल्ड मेडल
Uttrakhand news: एक वक्त था जब बेटे को लेकर ये धारणा थी कि बेटा जग में नाम रोशन करेगा , या बेटा ही बुढ़ापे की लाठी बनेगा । निसंदेह आज जमाना बहुत बदल गया है साथ ही लोगों की सोचने की क्षमता में भी परिवर्तन आया है ।
आज हमारे देश की लड़कियां भी लड़कों की तरह ही अपने प्रदेश , राज्य और माता पिता का नाम रोशन कर रहीं हैं।
आज हर क्षेत्र में राज्य की बेटियों ने ऊंचे-ऊंचे मुकाम हासिल कर अनेकों बार देवभूमि उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही बेटी के बारे में बताने जिसने कि हैं जिसने उत्तर प्रदेश में स्थित एक कालेज के दीक्षांत समारोह में सिविल इंजीनियरिंग में गोल्ड मेडल हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के रौलाकोट की रहने वाली प्रीति धनाई ने मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट प्रयागराज से एमटेक (मास्टर इन टेक्नोलॉजी) सिविल इंजीनियरिंग में पूरे कालेज में प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया है।
प्रीति की इस बड़ी उपलब्धि से उनके परिजन और पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें