पगडंडी से सड़क और गांव से शहर तक,संध्या डालाकोटी का जनसंपर्क, महिलाओं में बढ़ रहा है संध्या का क्रेज

खबर शेयर करें

सुबह का उजारा होते ही खेत खलियान से निकलकर पगडंडियों से होते हुए 56 लालकुआं विधानसभा सीट की निर्दलीय उम्मीदवार संध्या डालाकोटी अपनी आत्मीय पहचान के रूप में धीरे-धीरे लोगों के घरों के चौखट पर पहुंचकर मतदाताओं से उनका आशीर्वाद ले रही है। गली हो मोहल्ला हो या फिर खेत खलियान सभी से जान पहचान एवं सामाजिक सरोकार के रूप में लोगों के साथ उठ खड़ी होने वाली संध्या को लोग धीरे-धीरे अब हर घर में पहचानने से लगे हैं ।चौखट पर पहुंचकर संध्या जहां बुजुर्गों का आशीर्वाद ले रही है वही विषम परिस्थितियों में खड़ी होकर सामाजिक सरोकार की बात भी कर रही हैं,नारी सशक्तिकरण की दुहाई देने वाली कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए वह महिलाओं में बेहद लोकप्रिय होकर बुजुर्ग महिलाओं के जहां चरण वंदना करने में लगी है वही आत्मिक भावनाओं के साथ हाथ जोड़कर कहीं-कहीं महिलाओं के गले मिलकर अपनी भावनाओं से उन्हें अवगत कराते हुए निर्दलीय रूप से खड़ी होकर संध्या जगह जगह भाव विभोर होकर मतदाताओं से मिल रही हैं ।

गौलापार हो या चोरगलिया या फिर लालकुआं या बिन्दुखत्ता क्षेत्र के ग्रामीण परिवेश में पहुंचकर संध्या ने हर जगह अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का प्रयास किया महिलाओं में बढ़ती लोकप्रियता का स्वरूप है की संध्या हर घर मोहल्ले एवं ग्रामीण परिवेश में अब लोगों की जुबान पर छा रही है । संध्या कहती हैं कि समाज में नारी सशक्तिकरण के लिए महिलाओं को आगे आना चाहिए कांग्रेस ने उन्हें धोखा दिया इसलिए वह अब निर्दलीय रूप से खड़े होकर कांग्रेस प्रत्याशी को आईना दिखाएंगी उनका कहना है कि आगामी विधानसभा चुनाव में महिलाओं के साथ साथ पुरुष भी उनके लिए गैस चूल्हे पर बटन दबाकर मतदान करेंगे। जो भी हो सुबह से घर से निकलने वाली संध्या किसी के घर पर रुक कर चाय का घूंट लेती है या फिर भोजन भी उनकी इसी टीम भावना का हिस्सा है कुल मिलाकर संध्या की लोकप्रियता में अब धीरे-धीरे इजाफा होता जा रहा है,जो भी हो संध्या आने वाली 14 फरवरी को विधानसभा के लिए एक बड़ी लकीर खींच कर आगे बढ़ेगी जिसका सभी को इंतजार है।