पुलिस चौकी से कुछ दूर हाईवे किनारे शव मिलने से सनसनी
खटीमा: ऊधमसिंह नगर जिले के सीमांत थाना क्षेत्र खटीमा के चकरपुर में हाईवे किनारे एक शव पड़ा मिला। बड़ी बात यह है कि जिस जगह पर शव मिला है। उससे कुछ दूरी पर ही पुलिस चौकी भी है। पुलिस सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
जिले के सीमांत थाना क्षेत्र खटीमा की चकरपुर पुलिस चौकी के पास हाईवे के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है जो शव मिला है, उसके सिर पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है। शव की पहचान देवेंद्र बिष्ट निवासी अल्मोड़ा के रूप में हुई है
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें