अफीम के साथ महिला समेत चार तस्कर पुलिस की गिरफ्त में
उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में एक किलो अफीम के साथ महिला समेत चार तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। पुलिस ने चारों को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है। आरोपी ये अफीम यूपी से लाए थे, जिसे वे उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में खपाने की फिराक में थे, लेकिन उससे पहले ही वो पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि अवैध नशे के खिलाफ अभियान के तहत दिनेशपुर थाने की पुलिस टीम खटोला मोतीपुर के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस की नजर ओमनी वैन पर पड़ी, जिसका ड्राइवर पुलिस को देखकर हड़बड़ा गया। पुलिस ने संदेह के आधार पर वाहन की चेकिंग की तो तलाशी के दौरान वाहन से एक किलो अफीम बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम प्रमोद शर्मा, अनीता शर्मा निवासी गुरगावां जिला बरेली, मो तस्लीम निवासी मिलक रामपुर और गुच्छन खां निवासी बरेली बताया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें