फर्जी भर्ती सेंटर का भंडाफोड़ एक महिला सहित चार आरोपी गिरफ्तार

खबर शेयर करें

रूड़की

संपादक विनोद कुमार अग्रवाल

स्टोरी… फर्जी भर्ती सेंटर का भंडाफोड़

एंकर..,.रूड़की के लक्सर पुलिस ने सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले भर्ती सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है यह लोग सरकारी विभागों में 10% विभागीय कोटा बताकर बेरोजगारों को नौकरी का झूठा लालच देते थे और फिर लोगों से पांच से दस लाख रुपये लेकर नौकरी दिलवाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करते थे किसी को इन पर शक ना हो इसके लिए यह लोग पहले नामी होटलों में बेरोजगारों को इंटरव्यू के नाम पर बुलाकर लाखों रुपए की डिमांड करते थे और रकम मिलने पर लोक सेवा आयोग उत्तराखंड तथा UKSSSC (अधीनस्थ सेवा चयन आयोग )के तहत अन्य विभागों से संबंधित नौकरियों के फर्जी नियुक्ति पत्र जारी किया करते थे जब इनके द्वारा फर्जी नियुक्ति पत्र देने पर बेरोजगारों द्वारा संबंधित विभागों में जाकर जानकारी करते थे तो वहां कोई ऐसी जॉब ना होने के बाद जब बेरोजगार इन आरोपियों से बात करते थे तो यह आरोपी बेरोजगारों को यह कहकर भ्रमित कर दिया करते थे की 10% विभागीय कोटा की कोई परीक्षा नहीं होती यह पद विभाग द्वारा अलग से भरे जाते हैं जिस कारण बेरोजगारों में भ्रम की स्थिति बनी रहती थी और लोग आसानी से इनकी धोखाधड़ी का शिकार हो जाते थे इसके साथ ही यह आरोपी गिरोह अपना रूप दिखाने के लिए दो गार्ड ₹8000 प्रति माह के वेतन पर भी रखते थे जिन्हें वह आर्मी की वर्दी पहनाकर अपने साथ जगह-जगह ले जाते थे ताकि किसी को कोई शक ना हो वही हरिद्वार एसएसपी के निर्देश पर कार्यवाही करते हुए लक्सर पुलिस ने क्षेत्र के टीक्कमपूर गांव में चल रहे इस फर्जी भर्ती सेंटर मे छापेमारी करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जहां से पुलिस ने लैपटॉप प्रिंटर,फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र, विभिन्न विभागों की मोहरे, भारी मात्रा में अभ्यर्थियों की शैक्षिक अंकतालिका, लगभग एक दर्जन से अधिक चेक बुक, 6 मोबाइल फोन ,घटना में प्रयुक्त बोलेरो क्विड व सेन्ट्रो कार, गार्डों द्वारा पहनी गई आर्मी की वर्दी व पुलिस की जैकेट सहित ₹90000 नगद बरामद किए है इनमें से तीन आरोपी विजय नौटियाल, रेणु, और नितिन लक्सर कोतवाली के टीक्कपुर गांव व सिद्धार्थ थाना पथरी के धारीवाला गांव का रहने वाला है जिन्हें पुलिस माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर रही है।

बाइट… अजय सिंह एसएसपी हरिद्वार

More News Updates