पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा द्वारा पत्रकारों के लिए की गई बयानबाजी के विरोध में सीएम को ज्ञापन भेजा
स्लग : पत्रकारों ने सीएम को भेजा ज्ञापन
रिपोर्टर : विशेष शर्मा
स्टेशन : बाजपुर
एंकर : बाजपुर के एसडीएम कार्यालय में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन से जुड़े पत्रकारों ने काशीपुर के पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा द्वारा पत्रकारों के लिए की गई बयानबाजी के विरोध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी को सौंपा। इस दौरान पत्रकारों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से काशीपुर के पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा को पार्टी से निष्कासित किए जाने की मांग की। बता दें कि बीते दिनों काशीपुर के पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने पत्रकारों को जारी एक विज्ञप्ति में कुछ पत्रकारों को गुंडा बताते हुए लोगों को धमकाने और ब्लैक मेलिंग करने का पत्रकारों पर आरोप लगाया था और पुलिस पर पत्रकारों की गिरफ्तारी करने का दबाव बनाया जा रहा है। वही पत्रकारों के खिलाफ काशीपुर के पूर्व विधायक द्वारा जारी किए गए बयान से बाजपुर के पत्रकारों में आशा आक्रोश व्याप्त है। इसी के चलते बाजपुर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन से जुड़े पत्रकारों ने काशीपुर के पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा के विरोध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी को सौंपा। इस दौरान पत्रकारों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से पूर्व विधायक को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है और साथ ही मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस दौरान बाजपुर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महामंत्री ज्योति स्वरूप अग्रवाल ने बताया कि पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा द्वारा जो बयान बाजी की गई है उससे पत्रकारों में रोष व्याप्त है जिसके चलते मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया है वही बाजपुर एसडीएम राकेश तिवारी ने कहा कि जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेज दिया जाएगा।
बाइट : ज्योति स्वरूप अग्रवाल …………. महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन बाजपुर
बाइट : राकेश चंद्र तिवारी …………. एसडीएम बाजपुर
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें