पूर्व दर्जा राज्यमंत्री कांग्रेस प्रवक्ता गणेश उपाध्याय , ने भर्ती घोटालों में लगाए गंभीर आरोप
पूर्व दर्जा राज्यमंत्री तथा प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ० गणेश उपाध्याय ने कहा है कि उत्तराखंड के भर्ती घोटालों में सफेदपोशों और प्रभावशाली लोगों के नाम आने के कारण इसकी जांच प्रभावित होने की पूर्ण सम्भावनाओं को देखते हुए घोटाले की सीबीआई जांच कराई जाए। जब उत्तराखंड के अंदर विधानसभा के चुनाव चल रहे थे, प्रधानमंत्री मोदी जी ने उत्तराखंड के जनमानस को भरोसा दिया था। कि डबल इंजन की सरकार लाएं निश्चित तौर पर मैं खुद उत्तराखंड को देखूंगा ।उत्तराखंड की जनता ने आप पर भरोसा किया और आपने यकीन दिलाया था।ना खाऊंगा ,ना खाने दूंगा। देवभूमि में भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाएंगे । प्रधानमंत्री मोदी जी जिस तरह से भाजपा सरकार ने विधानसभा में अपने करीबियों की भर्ती की गई है वह बहुत ही निंदनीय है। घोटाले से प्रदेश के युवाओं के साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी उत्तराखण्ड में डबल इंजन की सरकार में मत्रियों, विधायकों के रिश्तेदारों का चयन होना तथा भर्ती घोटाले में नाम आने से पूरे देश में उत्तराखण्ड प्रदेश की छवि को गहरा आघात पहुंचा है। आरोपियों का संबंध सीधे-सीधे सरकार में बैठे कैबिनेट मंत्रियों से है जिससे निष्पक्ष जांच होना संभव ही नही है। उत्तराखण्ड का यह भर्ती घोटाला पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले से अधिक विकराल रुप लेता जा रहा है। अत: यहां जब से उत्तराखंड राज्य बना है सभी तरह की भर्ती घोटालों में भी सीबीआई जांच कराई जानी चाहिए। हमारे संवाददाता गौतम सरकार दिनेशपुर
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें