लालकुआं वासियों को मालिकाना हक के मामले में क्या बोले पूर्व मंत्री दुर्गापाल, देखें पूरी खबर

खबर शेयर करें

संपादक:- विनोद अग्रवाल

लालकुआं

नगरवासियों को उनकी जमीनों का मालिकाना हक देने को लेकर वर्तमान सरकार द्वारा कार्रवाई करने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि 4.5 साल तक इस कार्रवाई को ठंडे बस्ते में डालने के बाद चुनाव से ठीक पहले लालकुआं वासियों को लालीपॉप दिखाने का प्रयास किया जा रहा है। मेरे कार्यकाल में किए गए कार्य का श्रेय लेने में अब भाजपा नेताओं में होड़ मची हुई है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि वर्ष 2016 में उनकी सरकार ने लालकुआं के लोगों को उनकी जमीनों का मालिकाना हक वर्ष 2000 के सर्किल रेट के आधार पर देते हुए शासनादेश जारी कर दिया था। जिसके बाद कांग्रेस की सरकार चली गई और मौजूदा भाजपा सरकार आ गई। परंतु भाजपा सरकार ने 4.5 साल तक इस मामले को ठंडे बस्ते में डाले रखा। यहां तक कि कुछ समय पूर्व तो 2004 के रेट से सर्किल रेट जारी कर गरीब जनता को लूटने का भी प्रयास किया। अंततः विधानसभा चुनाव सामने आते देख सरकार ने बैकफुट पर आते हुए पुनः 2016 वाले शासनादेश के हिसाब से मालिकाना हक देने की कार्रवाई शुरू की है। दुर्गापाल ने इस कार्रवाई पर भी संशय पैदा करते हुए कहा कि उन्हें अब भी विश्वास नहीं है। कि भाजपा सरकार अपने कार्यकाल में लालकुआं के लोगों को उनकी जमीनों का मालिकाना हक दे पाएगी। इस दौरान उनके साथ नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रवि शंकर तिवारी और कैलाश बमेंटा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।