पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गौला नदी और नंदौर से जुड़े हजारों खनन व्यवसायियों के लिए कह दी यह बड़ी बात
पूर्व मुख्यमंत्री एवं लालकुआं सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने कहा कि स्टोन क्रेशर से जुड़े खनन व्यवसाई आगामी 15 फरवरी से हड़ताल करने वाले हैं। उन्होंने खनन व्यवसायियों एवं वाहन स्वामियों से आह्वान किया कि वह 10 मार्च तक इंतजार करें जैसे ही चुनाव परिणाम आएगा वह सबसे पहले खनन व्यवसायियों की समस्याओं का त्वरित गति से समाधान करेंगे। रावत ने खनन व्यवसायियों से धैर्य का परिचय देने का आह्वान करते हुए के संबंध में अपील जारी की है। कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने कहा कि उन्हें गौला नदी एवं नंदौर में चलने वाले खनन व्यवसायियों की समस्याओं का पूरी तरह स्मरण हो गया है, तथा उन्होंने इसका समाधान भी खोज निकाला है, जैसे ही राज्य में कांग्रेस की सरकार बनेगी सबसे पहले स्वरित गति से उनकी समस्या का समाधान होगा
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें