किसानों ने की गन्ना आयुक्त के साथ बैठक

खबर शेयर करें


रिपोर्टर : विशेष शर्मा
स्टेशन : बाजपुर

एंकर : बाजपुर के चीनी मिल गेस्ट हाउस में किसानों ने गन्ना आयुक्त के साथ बैठक की। इस दौरान किसानों ने चीनी मिल की समस्याओं को गन्ना आयुक्त के समक्ष रखा और समस्याओं का समाधान करने की मांग की। बता दें कि बाजपुर के किसानों ने चीनी मिल को बचाने के लिए 31 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। जिसके चलते किसानों की कमेटी ने गन्ना आयुक्त हंसा दत्त पांडे के साथ चीनी मिल गेस्ट हाउस में बैठक की। इस दौरान किसानों ने चीनी मिल की दुर्दशा से गन्ना आयुक्त को रूबरू कराया और चीनी मिल को दुरुस्त कराने की मांग की। साथ ही भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा ने गन्ना आयुक्त को चीनी मिल को स्थायी जीएम, बकाया गन्ने का भुगतान कराने समेत 6 सूत्रीय मांग पत्र सौपा ओर मांग पूरी करने की बात कही। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा ने कहा कि चीनी मिल को बचाने के लिए किसान तैयार हैं। उन्होंने कहा कि चीनी मिल घोटालो की भेंट चढ़ चुकी है। जिसे बचाना बहुत जरूरी है। वही गन्ना आयुक्त हंसा दत्त पांडे ने बताया कि चीनी मिल को लेकर जो समस्याए सामने आई है उन्हें जल्द दूर कराने का प्रयास किया जाएगा।

बाइट : कर्म सिंह पड्डा ……… प्रदेश अध्यक्ष, भकियू
बाइट : जोरावर सिंह भुल्लर …………. किसान नेता
बाइट : हंसा दत्त पांडे ………….. गन्ना आयुक्त, उत्तराखंड