पिछले 5 सालों में किसान की आमदनी दोगुनी ना हुई जबकि दर्द 100 गुना बढ़ गया-यशपाल
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस भाजपा को हर कदम पर घेरने की कोशिश में जुटी हुई है, हल्द्वानी में आज कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा, इस दौरान कांग्रेस ने एक बुकलेट भी जारी की जिसका नाम है आमदनी ना हुई दोगुनी दर्द सौ गुना, कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने कहा कि पिछले 5 सालों में किसान की आमदनी दोगुनी ना हुई जबकि दर्द 100 गुना बढ़ गया,
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था लेकिन किसानों के साथ सिर्फ छलावा हुआ और कुछ नहीं, लिहाजा यह बेहद दुर्भाग्य की बात है कि केंद्र सरकार ने किसानों को साफ़ झूठ बोला 2016 में किसानों की आय दोगुनी करने की घोषणा तो कर दी गयी, लेकिन साल दर साल किसानों के साथ कुठाराघात किया गया, और किसानों की आय दोगुना करने की अपेक्षा 10 गुना कम कर दी है, इसलिए पांच राज्यों में चुनाव के दौरान वोट की चोट ही किसान विरोधी भाजपा सरकार को सच का आईना दिखाएगी और भाजपा की हार ही पांच राज्यों में किसान की जीत होगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें