बाज़पुर में किसानों ने किया जीएम का घेराव

खबर शेयर करें


रिपोर्टर : विशेष शर्मा
स्टेशन : बाजपुर

एंकर : बाजपुर के गन्ना किसानों ने चीनी मिल में लगातार बंद हो रही गन्ने की पेराई को सुचारू करने की मांग को लेकर चीनी मिल के जीएम का घेराव किया। इस दौरान किसानों ने चीनी मिल के जीएम से चीनी मिल को दुरुस्त करने और गन्ने की पेराई को सुचारू रखने की मांग की। वहीं चीनी मिल के जीएम ने किसानों की मांग को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। बता दें कि बाजपुर की चीनी मिल में बीते कुछ दिनों से गन्ने की पेराई चीनी मिल प्रशासन की कमी से बार-बार बंद हो रही है, जिससे किसानों में खासा आक्रोश बना हुआ है। इसी के चलते बाजपुर के किसानों ने चीनी मिल के जीएम त्रिलोक सिंह मर्तोलिया का घेराव किया। इस दौरान गन्ना किसानों ने चीनी मिल के कर्मचारियों पर चीनी मिल को सही तरीके से नहीं चलाने का आरोप लगाया और चीनी मिल में गन्ने की पेराई को सुचारू रूप से चलाने की मांग की। इस दौरान गन्ना किसान विक्की रंधावा ने कहा कि चीनी मिल में बैगास खत्म होने की बात करके लगातार चीनी मिल में गन्ने की पेराई को रोका जा रहा है। जिससे चीनी मिल और किसानों को काफी नुकसान हो रहा है। वहीं चीनी मिल के जीएम त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने कहा कि जो भी समस्या सामने आ रही है उनका समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि चीनी मिल के चीफ इंजीनियर द्वारा चीनी मिल को सही तरीके से चलाने में लापरवाही बरती जा रही है जिस पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।