सरकार के 5 साल पर कार्यक्रम आयोजित
रिपोर्ट – विनोद कुमार
स्थान – हल्द्वानी
एंकर – चुनावी वर्ष में भाजपा ने अपने पांच साल के उपलब्धियों को वर्चुवली माध्यम से राज्य की जनता के सामने रखा जहां सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने विधानसभा क्षेत्र खटीमा से पूरे राज्य को वर्चुअल माध्यम से सम्बोधित किया इस दौरान यह कार्यक्रम राज्य के सभी 70 विधानसभाओं में एलईडी के माध्यम से जनता को दिखाया गया वहीं हल्द्वानी विधानसभा में भी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान अजय भट्ट ने कहा की राज्य के विकास के लिए केंद्र सरकार का साथ लगातार मिल रहा है। और साथ ही उन्होंने कहा हल्द्वानी के विकास के लिए दो हजार करोड़ रुपए की सौगात भी प्रधानमंत्री द्वारा दी गई है। वहीं कार्यक्रम में कई स्वयंसेवी सहायता समूह ने आत्मनिर्भर भारत के तहत स्थानीय उत्पादों के स्टॉल भी लगाए थे।
वहीं पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि सुरक्षा को लेकर अजय भट्ट ने कांग्रेस पर निशाना साधा अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री हर एक के प्रधानमंत्री होते हैं जिस तरह से पंजाब मैं देखने को मिला उससे यही लगता है कि यह एक बड़ी साजिश थी जो असफल रही
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें