कोरोना के साथ ही ओमीक्रोन की रफ्तार भी तेज
उत्तराखंड में कोरोना के साथ ही ओमीक्रोन की रफ्तार भी तेज हो गई है। राज्य में ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित 25 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में इस वेरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या 118 हो गई है। ओमिक्रॉन से संक्रमित सभी मरीजों की स्थिति सामान्य है।
स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ तृप्ति बहुगुणा ने बुधवार को बताया कि दून मेडिकल कॉलेज की लैब से बुधवार को आई रिपोर्ट के अनुसार 25 सैंपल ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित मिले हैं। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही राज्य में ओमिक्रॉन से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 118 हो गई है और इनमें से कोई भी मरीज गंभीर नहीं है।
उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन से घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि नए वैरिएंट से संक्रमित हो रहे अधिकांश लोगों को अस्पतालों की जरूरत नहीं पड़ रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक इस वेरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्या 93 थी जिसमें से अधिकांश लोग ठीक हो चुके हैं। उन्होंने लोगों से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए ऐहतियात बरतने की अपील की है। साथ ही कोविड एप्रोपिएट विहेवियर अपनाने को भी कहा गया है।
इसे भी पढ़ें–
राज्य में कोरोना के एक्टिव केस 22,962
देहरादून। राज्य में कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 382133 मरीजों में से 343753 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 7962 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,7456 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 22962है। इधर रिकवरी रेट 89.96 प्रतिशत पहुंच गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें