(चुनाव 2022) भाजपा से प्रबल दावेदार पवन चौहान ने जन सैलाब के साथ दी दमदार दस्तक, देखें पूरी खबर

खबर शेयर करें

(चुनाव 2022) पवन चौहान ने कराया अपनी ताकत का एहसास, समर्थन में उमड़ा

लालकुआं
रिपोर्टर:- विनोद अग्रवाल


आगामी 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में तमाम राजनीतिक दलों के नेता अपनी ताकत का एहसास करा रहे हैं इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं लालकुआं नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन पवन चौहान ने अपनी ताकत का एहसास कराते हुए उनके समर्थन में निकाले गए जन सैलाब में शामिल हुए। इस दौरान उनके समर्थन में सैकड़ों की संख्या में जनसैलाब उमड़ पड़ा जिसके बाद पवन चौहान रैली के बीच में पहुंचे और सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए रैली में शामिल होकर बुध बाजार तक पहुंचे जहां विशाल जनसैलाब के बीच जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वह पार्टी के सच्चे सिपाही हैं और 2012 एवं 17 में भी टिकट की मांग कर चुके हैं मगर उन्हें टिकट नहीं मिलने से वह निराश नहीं हुए बल्कि टिकट मिलने वाले प्रत्याशी को खुलकर चुनाव लड़ाया ऐसे में 2022 के विधानसभा चुनावों में उन्होंने फिर से दावेदारी पेश की है। हालांकि सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पवन चौहान के समर्थन में जुलूस निकालकर उन्हें खुला समर्थन देने का ऐलान किया और भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद एवं पवन चौहान जिंदाबाद के नारे लगाए। पवन चौहान जन समर्थकों को देखकर उत्साहित हुए और कहा कि यदि क्षेत्र की जनता ने उन्हें विधायक बनाया तो सिर्फ वह विधायक नहीं रहेंगे बल्कि हर व्यक्ति विधायक होगा और सभी के काम किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अपने नगर पंचायत अध्यक्ष के कार्यकाल में सबसे ज्यादा रोजगार देने का काम उन्होंने किया है इसके अलावा नगर पंचायत की कायापलट करने में भी उनका और उनकी तत्कालीन चेयरपर्सन अरुणा चौहान का भी विशेष योगदान रहा है ऐसे में इस बार वह पार्टी आलाकमान से टिकट मिलने की सकारात्मक उम्मीद लगा रहे हैं और यह भी आश्वस्त किया है कि यदि वह विधायक बने तो लालकुआं विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगाम उन्होंने जन समर्थन में उमड़े जनसैलाब का आभार एवं धन्यवाद भी प्रेषित किया साथ ही वह रैली में पुनः वापस होते हुए लोगों के बीच पहुंचे।