शिक्षा मंत्री ने बाजपुर में दी करोड़ों की सौगात, पढ़ें पूरी खबर
बाजपुर। बाजपुर के ग्राम चकरपुर में कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने करोड़ों की लागत से लगने वाली विभिन्न पाइपलाइन योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे का जोरदार स्वागत किया। बता दें कि बाजपुर के ग्राम चकरपुर, मुंडिया कला और बरवाला के ग्रामीणों द्वारा लगातार पीने के लिए शुद्ध पानी की पाइप लाइन लगवाने की स्थानीय कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे से मांग की जा रही थी।
जिसके चलते कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने बाजपुर के ग्राम चकरपुर में 3 करोड़ 27 लाख की लागत से 3 ग्राम सभाओं में लगने वाली पाइप लाइन योजना का शिलान्यास किया। इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे का ग्रामीणों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। वही कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि उनके द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को हमेशा खत्म करने का प्रयास किया गया है यही कारण है कि ग्रामीणों की मांग जो लंबे समय से की जा रही थी उसे पूरा करने के लिए कार्य का शुभारंभ किया गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें