शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म
उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद से युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है , आरोप है कि युवक ने पहले दोस्ती कर प्यार के जाल में फंसाया और शादी का वादा कर कई बार दुष्कर्म किया और जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो साफ मुकर गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री में कर्मचारी है। सिडकुल क्षेत्र में ही युवती किराये पर कमरा लेकर अकेली रह रही है। करीब दो साल पहले वह रुड़की में एक दुकान पर मोबाइल ठीक कराने गई थी। इसी दौरान मोबाइल मैकेनिक से उसकी बातचीत शुरू हो गई और धीरे-धीरे दोस्ती तथा मिलना जुलना शुरू हो गया। आरोप है कि युवक ने युवती से शादी का वादा तक कर दिया और शादी का झांसा देकर युवती के साथ कई बार दुष्कर्म करता रहा।
जब युवती ने शादी करने का दबाव डाला तो वह बहाने बनाकर उसे टालने लगा, जब पिछले दिनों युवती ने उस पर शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने शादी से साफ इन्कार कर दिया। इसके साथ ही युवक ने युवती को धमकी भी दे डाली। इसके बाद पीड़िता ने सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। सिविल लाइंस कोतवाली के एसएसआई दीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आकाश निवासी अंबर तालाब कोतवाली गंगनहर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश कर रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें