सितारगंज प्रांतीय समूहगान में डायनेस्टी गुरुकुल स्कूल प्रथम

खबर शेयर करें

संवाददाता नवीन भट्ट निराला सितारगंज

9

प्रांतीय समूहगान में डायनेस्टी गुरुकुल स्कूल प्रथम

भारत विकास परिषद उत्तराखंड पूर्व द्वारा आयोजित प्रान्तीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन महाराजा अग्रसेन धर्मार्थ ट्रस्ट में आयोजित हुआ। सर्वप्रथम अतिथि रीजनल सचिव निर्मल मेहता,रीजनल महामंत्री अनुराग दुबलिश,क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव नरेंद्र अरोरा,प्रांतीय अध्यक्ष आर के गुप्ता,प्रांतीय संरक्षक हरीश जोशी,प्रांतीय वित्त सचिव नरेश कंसल व अध्यक्ष सुरेश जैन ने संयुक्त रूप से मां भारती व स्वामी विवेकानंद जी के चित्र सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिता में डायनेस्टी गुरुकुल स्कूल खटीमा प्रथम, दिल्ली पब्लिक स्कूल द्वितीय व तृतीय स्थान सेन्ट थैरेसा स्कूल काठगोदाम ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में सेन्ट मैरी स्कूल बाजपुर,शैली स्कूल सितारगंज, दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर,सेन्ट थैरेसा स्कूल काठगोदाम
,जिनियस इण्टरनेशनल स्कूल जसपुर, देव स्कूल हल्द्वानी, डायनेस्टी मार्डन गुरुकुल एकडेमी खटीमा,मोनाड पब्लिक स्कूल गदरपुर के बच्चों ने प्रतिभाग किया। रीजनल सचिव निर्मल मेहता ने कहा कि बच्चों में देशभक्ति का संचार हमेशा बना रहे बच्चे राष्ट्र की धरोहर हैं और राष्ट्र गीतों से मन प्रफुल्लित रहता है। रीजनल महामंत्री अनुराग दुबलिश ने बताया कि राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन सर्वप्रथम 1967 में किया गया था इस प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिवर्ष भारत के सभी प्रान्तों से लगभग 5000 से अधिक विद्यालयों के छात्र भाग लेते हैं। यह आयोजन अपने धर्म, संस्कृति तथा धर्म के विषय में जानकारी बढ़ाने में सहायक रहता है। मंच से प्रान्तीय अध्यक्ष आर के गुप्ता व प्रान्तीय वित्त सचिव नरेश कंसल ने भी सम्बोधित किया। अध्यक्ष सुरेश जैन द्वारा आभार व्यक्त किया गया। संचालन प्रान्तीय प्रकल्प संयोजक समूहगान महेश मित्तल ने किया। निर्णायक मण्डल से कल्पना धामी टनकपुर,
भुवन भट्ट रुद्रपुर,डा०पंकज उप्रेती रहे। इस मौके पर
प्रान्तीय महासचिव मनोज अरोरा, संजय राधू, पारुल गुप्ता,नरेश कंसल,महेश मित्तल, सुरेश जैन, अमित गोयल, अजीत सिंह जोशन, मनीष मित्तल,शिवपाल चौहान,राकेश त्यागी, अनन्त प्रकाश शुक्ला,संजय जैन,
भगवान सिंह भण्डारी ,हरीश जोशी, विष्णु दत्त शर्मा,उमेश अग्रवाल,दीपक बत्रा, सुरेन्द्र जैन, महिला संयोजिका ममता गोयल, संगीता मित्तल, निधि शुक्ला, सरोज कंसल, आदि