प्रशासन से मिलीभगत के चलते खनन माफियाओं के हौसले बुलंद पढ़ें पूरी खबर

खबर शेयर करें

रुड़की

संपादक विनोद कुमार अग्रवाल

स्टोरी खनन माफियाओं के हौंसले बुलंद

एंकर : खनन माफियाओं के हौसले किस कदर बुलंद है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दिन दहाड़े हाइवे पर कई बिगा अवैध मिट्टी का भराव कर दिया गया और सम्बंधित विभाग इस कारगुजारी से बेखबर बना रहा। नैशनल हाइवे 334 पर खनन माफियाओं का डंका ऐसा बजा की न तो तहसील प्रशासन को सुनाई व दिखाई दिया और न ही दिन रात मोर्चो पर डटी स्थानीय पुलिस को, इसका फायदा उठाते हुए खनन माफियाओं ने हाइवे किनारे कई बिगा अवैध मिट्टी का भराव कर दिया। मामले ने तूल पकड़ा तो जिले की खनन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और मिट्टी के भराव की पैमाइश कर कार्रवाई की बात कही। प्रशासनिक टीम ने जांच में पाया कि ये भराव अवैध किया गया, जिसकी पैमाइश कर जमीन स्वामी ने खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। लेकिन सवाल ये उठता है कि दिन रात धड़ल्ले से चला अवैध खनन आखिर तहसील प्रशासन, पुलिस प्रशासन को क्यों नजर नही आया, या इसके पीछे कोई खेल खेला गया। खनन विभाग की इस कार्रवाई से कई सवाल तैर उठे।
जानकारी के अनुसार कोर कॉलेज के पास हरिद्वार दिल्ली नैशनल हाइवे पर कई बिगा अवैध मिट्टी का भराव किया गया। सूत्र बताते है कि करीब 5 किलोमीटर दूर जंगल से मिट्टी का खनन किया गया और कई बिगा प्लॉट में भर दिया गया। दिन रात सड़को पर अवैध मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्रालियां और डंपर दौड़ते रहे। ये माजरा एक या दो दिन नही बल्कि कई दिन तक चलता रहा, लेकिन विडम्बना देखिये इस अवैध खनन के खेल पर न तो तहसील प्रशासन की नजर पड़ी और न ही स्थानीय पुलिस की। मामले को मीडिया ने उठाया तो जिले की खनन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और जांच शुरू की, जांच में तमाम मिट्टी का भराव अवैध पाया गया जिसकी पैमाइश कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजने की बात कही गई। खनन विभाग की इस कार्रवाई से कई सवाल उठ गए, सवाल ये है कि आखिरकार काम निपटाने के बाद ही प्रशासनिक अधिकारी अपनी नींद से क्यों जागते है। क्यों तहसील प्रशासन और स्थानीय पुलिस प्रशासन ने इस अवैध काम को रोकने की जहमत गवारा नही की, आखिर क्यों खनन माफिया बेखौफ होकर अवैध खनन का कारोबार कर रहे है। सूत्र बताते है कि ये काम कुछ सफेदपोश नेताओ के संरक्षण में किया गया जिस वजह से स्थानीय प्रशासन ने इनपर नज़रे इनायत रखी। बहरहाल अब जिले की खनन विभाग की टीम ने इस अवैध खनन के भराव पर कार्रवाई शुरू की है। भराव की पैमाइश की गई है, और जमीन स्वामी के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई करने की बात कही जा रही है। जिला खनन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया की पैमाइश की गई है जिसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी, साथ ही पैमाइश के हिसाब से जमीन स्वामी के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

बाइट–प्रदीप कुमार,जिला खनन अधिकारी हरिद्वार

बाइट–अमरीश कुमार शिकायतकर्ता