खाई में गिरा अनियंत्रित टैंपो , चालक के निकले प्राण
ऊपरी शिमला में सड़क हादसों में लगातार इजाफा हो रहा है। शिमला के ठियोग में एक टेंपो हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में टेंपो चालक की मौत हो गई है। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर गई और चालक के शव को कब्जे में लिया।
बताया जा रहा है कि संतोष निवासी करयान टेंपों पर सवार हो कर जा रहा था। ठियोग के पास उस का टेंपों अनियंत्रित हो कर खाई में पेड़ों के बीच जा कर फंस गया। लोगों के हादसा होते देखा तो चालक को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने चालक को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू की। जांच अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि घटना के दौरान टेंपों में चालक के अलावा और कोई मौजूद नहीं था।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें