बाजपुर नूपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद देशभर में फैली हिंसा के बाद कोतवाली पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरे से निगरानी
स्लग : ड्रोन कैमरे से निगरानी
रिपोर्टर : विशेष शर्मा
स्टेशन : बाजपुर
एंकर : पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान के बाद देशभर में हुई हिंसा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर दिखाई दे रहा है इसी के चलते पुलिस मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में पैनी नजर रख रही है तो वहीं बाजपुर कोतवाली पुलिस ने ड्रोन कैमरे की मदद से ग्राम मुंडिया पिस्तौर में निगरानी की। बता दें कि पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान के बाद देशभर के मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया और कई स्थानों पर आगजनी की घटना भी हुई थी जिसके बाद से पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर दिखाई दे रहा है। इसी के चलते बाजपुर कोतवाली पुलिस ने ग्राम मुंडिया पिस्तौर में ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी कराई। इस दौरान बाजपुर सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि क्षेत्र में सांप्रदायिक माहौल खराब ना हो और शांति व्यवस्था बनी रहे इसी के लिए ड्रोन कैमरे से क्षेत्र की निगरानी कराई गई है उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा सांप्रदायिक माहौल को खराब करने का प्रयास किया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बाइट : वंदना वर्मा…………. सीओ बाजपुर
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें