BJP प्रत्याशी के ड्राइवर की गुंडागर्दी! प्रचार वाहन रोका तो ग्रामीणों पर तानी पिस्टल
यूपी चुनाव में अब दबंगई का रंग भी देखने को मिला है, जहां एक भाजपा प्रत्याशी के समर्थक ने भाजपा का विरोध कर रहे ग्रामीणों पर पिस्टल तान दी। दरअसल, मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी को बाहरी बताकर उनके समर्थकों की गाड़ी विरोधियों ने घेर ली। इस पर चालक ने पिस्टल निकाल लिया। वहीं ज्यादा भीड़ हो जाने पर मौके से चुपचाप निकल गए। इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि भाजपा ने मीरापुर सीट पर गाजियाबाद के प्रशांत गुर्जर को पार्टी प्रत्याशी घोषित किया था। प्रशांत को प्रत्याशी घोषित किए जाने से पहले ही उनके मीरापुर से चुनाव लड़ने की बात पर लोगों ने विरोध शुरू कर दिया था। बावजूद पार्टी प्रत्याशी घोषित होने के बाद गुरुवार को प्रशांत गुर्जर ने नामांकन कर दिया था। भाजपा प्रत्याशी प्रशांत चौधरी गुर्जर के समर्थक चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे हुए थे। इसी बीच उनके एक समर्थक को स्थानीय लोगों ने घेर लिया। वे भाजपा नेता का विरोध कर रहे थे। स्थानीय लोगों का विरोध देखते हुए नेता समर्थक का पारा चढ़ गया। उसने अपनी ड्राइविंग सीट के पास ही रखी हुई पिस्टल निकालकर के लोगों पर तान दी।
इस बारे में एसएसपी अभिषेक यादव का कहना है कि उनकी जानकारी में मामला नहीं आया है।वह वीडियो देखकर आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें