दर्जनों पूर्व सैनिकों ने आज तहसील प्रांगण में केन्द्र सरकार के खिलाफ आक्रोश जताते हुए नायब तहसीलदार को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर वन रैंक वन वन पेंशन में संशोधन की मांग उठाई।
स्लग, ज्ञापन
रिपोर्टर, गौरव गुप्ता
स्थान लालकुआं
एंकर, लालकुआं क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले दर्जनों पूर्व सैनिकों ने आज तहसील प्रांगण में केन्द्र सरकार के खिलाफ आक्रोश जताते हुए नायब तहसीलदार को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर वन रैंक वन वन पेंशन में संशोधन की मांग उठाई।
यहां लालकुआं पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष खिलाफ सिंह के नेतृत्व में एकत्रित हुए दर्जनों पूर्व सैनिकों ने तहसील प्रांगण में पहुंचकर नायब तहसीलदार राजीव वर्मा को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने कहा कि हाल में ही पारित “वन रैंक वन पेंशन” ओआरओपी टू में विसंगति होने के कारण जेसीओज-ओआर उक्त लाभ से वंचित रह गए हैं जिससे संपूर्ण देश के जीसीओज,ओआर में रोष व्याप्त है उन्होंने कहा कि इससे केवल आफिसर्स रैंक लाभांवित हुआ है
उन्होंने कहा कि जब सरकार द्वारा निर्धारित समिति के समक्ष बैठक कि थी उसमें केवल अधिकारी वर्ग आफिसर्स रैंक के ही सैनिक थे तथा उस बैठक में जेसीओज ओआर के किसी भी प्रतिनिधि की प्रतिभागिता नहीं हुई जिसक कारण उनकी बातों को नहीं रखा गया।
उन्होंने कहा कि इस भिन्नता को दूर करने व जेसीओज ओआर एवं अधिकारी वर्ग दोनों के हित एवं समन्वय को दुर किया जाये।
उन्होंने मांग कि है कि वन रैंक वन पेंशन ओआरओपी टू को संशोधन कर सभी रैंकर्स को एक समान लाभ दिया जाये। उन्होंने केन्द्र सरकार और रक्षा मंत्रालय से तत्काल विसंगति दूर कर संशोधन के लिए निर्देशित करने की मांग की है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें