शाम के वक्त न करें ये पांच काम, नहीं तो नाराज हो जाएगी माता लक्ष्मी, दाने-दाने के लिए हो जाएंगे मोहताज
शाम के वक्त न करें ये पांच काम, नाराज हो जाएगी माता लक्ष्मी! Don’t do these 5 actions in evening, or else Goddess Lakshmi will get angry
नई दिल्ली: Goddess Lakshmi will get angry हिंदू धर्म में कई तरह की मान्यताएं होती है। हालांकि आज के वैज्ञानिक युग में लोग मान्यताओं को महत्व नहीं देते, लेकिन इसके दुष्परिणाम भी देखने को मिलता है।
Goddess Lakshmi will get angry ऐसी ही कई मान्यताएं ऐसी हैं, जिन्हें करने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है। इसके साथ ही कभी भी पैसों की कमी नहीं होती। ऐसे में जानते हैं कि शाम के वक्त कौन-कौन से काम नहीं करने चाहिए।
बंद नहीं करना चाहिए दरवाजा
शाम के वक्त खासकर सूर्यास्त के समय घर के दरवाजे खुले होने चाहिए। इसके अलावा घर का मुख्य दरवाजा भी बंद नहीं करना चाहिए। माना जाता है कि शाम के समय घर में लक्ष्मी का आगमन होता है। इसलिए सूरज ढलते वक्त दरवाजा खोलकर रखना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है और परिवार में बरकत होती है।
सूई और लहसुन-प्याज का लेनदेन
मान्यता है कि शाम के वक्त भूलकर भी किसी को सूई और लहसुन-प्याज नहीं देना चाहिए। साथ ही शाम के वक्त किसी के द्वारा दिया गया लहसुन-प्याज या सुई भी नहीं लेना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से घर में नकारात्मक शक्तियों का वास होने लगता है। इसके अलावा मान्यता यह है कि शाम के वक्त इन चीजों को घर से निकालना भी अशुभ है। ऐसा करने से घर के सदस्यों के बीच आपसी तालमेल में कमी आती है।
भोजन करना है निषेध
शाम के समय भोजन करना निषेध माना गया है। महाभारत में भी इस बात का जिक्र है कि सूर्यास्त के वक्त भोजन करने से आयु कम होती है। साथ ही सेहत पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इसके अलावा इस वक्त भोजन करने से सीधा असर मन-मस्तिष्क और पाचन क्रिया पर होता है। साथ ही साथ धन का नुकसान होता है और घर में दरिद्रता आती है।
तुलसी को नहीं छूना चाहिए
शास्त्रीय मान्यताओं के मुताबिक शाम के समय तुलसी को छूना नहीं चाहिए। दरअसल तुलसी को राधा-रानी का स्वरूप माना गया है। सूर्यास्त के वक्त तुलसीजी लीला करने जाती हैं, इसलिए उस वक्त तुलसी छूना अपराध माना गया है। इस वक्त तुलसी को बिना स्पर्श किए दीपक दिखाना चाहिए।
सूर्यास्त के वक्त ना करें लेनदेन
शास्त्रीय मान्यताओं के मुताबिक सूर्यास्त के वक्त पैसों का लेनदेन नहीं करना चाहिए। दरअसल इस अवधि में ना तो किसी को पैसे उधार दें और न ही किसी से पैसे लें। माना जाता है कि सूर्यास्त के समय दिया गया दान मुसीबतों का कारण बन सकता है। धन से संबंधित कार्य सुबह में करना शुभ माना गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें