जिलेवार मतदान के आंकड़े, जानिए कहां हुआ कम कहां ज्यादा मतदान
विधानसभा चुनाव में एक-एक वोट की अपनी अमूल्य कीमत है। चुनाव में एक वोट से भी जीत-हार हो सकती है। चुनाव परिणाम पर भी कम या अधिक मतदान का फर्क पड़ता है। कहा जाता है कि अधिक मतदान सत्ता विरोधी लहर बताता है, जबकि कम मतदान सत्ता के विरुद्ध नाराजगी न होने का परिचायक बताया जाता है।
समाज के कमजोर वर्गों की बस्तियों में अधिक मतदान होता है, जबकि पॉश कॉलोनियों में कम मतदान होता है। शहरी क्षेत्रों में कम व ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक मतदान होना भी बताया जाता है। प्रत्याशी इस आधार पर भी जीत-हार का आंकलन करते हैं कि उनके समर्थक मतदाताओं के क्षेत्रों में कैसा मतदान हुआ।
इस आधार पर देखें कुमाऊं मंडल की अल्मोड़ा विधानसभा में 58.68 प्रतिशत, जागेश्वर में 55.55, सोमेश्वर में 56.27, सल्ट में 45.65, रानीखेत में 49.82, द्वाराहाट में 52.52, बागेश्वर में 60.58, कपकोट में 61.50, चम्पावत में 69.55, लोहाघाट में 58.35, पिथौरागढ में 61.35, गंगोलीहाट में 55.61, डीडीहाट में 63.50, धारचूला में 62.76, लालकुआं में 72.24, भीमताल में 65.21, नैनीताल में 54.91, हल्द्वानी में 65.21, कालाढूंगी में 67.91, रामनगर में 70.74, जसपुर में 73.13, काशीपुर में 63.73, बाजपुर में 72.21, गदरपुर में 75.35, रुद्रपुर में 68.43, किच्छा में में 70.92, सितारगंज में 78.42, नानकमत्ता में 73.91 व खटीमा में 77.2 फीसद मतदान हुआ है।
वहीं जिलावार बात करें तो अल्मोड़ा में 53.12, बागेश्वर में 61.50, पिथौरागढ़ में 60.60, चम्पावत में 65, नैनीताल में 66.05 व ऊधमसिंह नगर जिले में 72.55 प्रतिशत मतदान हुआ है।
वर्ष 2017 में नैनीताल जनपद की विधानसभाओं में हुए मतदान के आंकड़े
विधानसभा क्षेत्र कुल वोट मतदान प्रतिशत
लालकुआं 111965 81029 72.37
रामनगर 108910 77563 71.22
हल्द्वानी 140407 94312 67.17
भीमताल 96683 61373 63.48
कालाढूंगी 148431 102104 68.79
नैनीताल 108069 61484 56.89
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें