हार की जिम्मेदारी स्वीकार कांग्रेस सह प्रभारी दीपिका ने दिया पद से इस्तीफा
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार के बाद अब इस्तीफे देने का दौर शुरू हो चुका है। इसी क्रम में प्रदेश की सह प्रभारी दीपिका पांडेय सिंह ने उत्तराखंड चुनाव में हार की जिम्मेदारी स्वीकार कर इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सह प्रभारी के साथ ही राष्ट्रीय सचिव के पद से भी इस्तीफा दिया है। दीपिका ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
इससे पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी कह चुके हैं कि अगर हाईकमान कहेगा तो वह बेहिचक इस्तीफा देने को तैयार हैं। पांचवीं विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस को कई मोर्चों पर मार पड़ी। हार ऐसी मिली कि बहुमत से काफी पीछे 19 सीटों पर सिमटने के साथ कई कांग्रेसी दिग्गजो को भी चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें