शहीद मोहन नाथ गोस्वामी स्टेडियम का निर्माण कार्य अभिलंब शुरू करने की मांग को लेकर खेल मंत्री से मिले लाल कुआं के युवा भाजपा नेता देवेंद्र बिष्ट।
लालकुआ जनता पार्टी के नेताओं ने उत्तराखंड की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य से भेंट करते हुए बिंदुखत्ता में स्थित शहीद मोहन नाथ गोस्वामी स्टेडियम का निर्माण कार्य अविलंब शुरू कराने की मांग की। जिस पर मंत्री रेखा आर्य ने अभिलंब संबंधित अधिकारियों से वार्तालाप कर स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू करवाने का आश्वासन दिया।
आज काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में उत्तराखंड सरकार में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य से भेंट करते हुए दिशा के डायरेक्टर एवं वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि बिंदुखत्ता के इंदिरानगर फर्स्ट में स्थित शहीद मोहन नाथ गोस्वामी मिनी स्टेडियम का कार्य लंबे समय से शुरू नहीं हो सका है, जबकि उसकी कार्रवाई कई साल पूर्व पूर्ण हो चुकी थी, जिसे स्थानीय युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए अति शीघ्र प्रारंभ किया जाए, जिस पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि वह स्टेडियम निर्माण के मामले में संबंधित अधिकारियों से विस्तृत बातचीत कर अविलंब मिनी स्टेडियम का निर्माण शुरू करवाएंगी। इस अवसर भारतीय जनता पार्टी नैनीताल के जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट व पूर्व दर्जा राज्यमंत्री प्रकाश हर्बोला भी मौजूद थे। संवाददाता मुकेश कुमार लाल कुआं
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें