डीएम के फेक लेटर ने मचाया हड़कंप, कई स्कूलों में हो गई छुट्टी
नैनीताल में डीएम के फर्जी लेटर हेड पर स्कूलों में छुट्टी का आदेश वायरल हो गया। इसके चलते कई स्कूलों ने छुट्टी भी कर दी।
दरअसल नैनीताल डीएम धीरज गर्ब्याल का एक फर्जी लेटर हेड वायरल हुआ। इस लेटर हेड में 29 जुलाई को छुट्टी का आदेश लिखा हुआ था। ये आदेश वायरल हुआ और अधिकतर लोगों ने इस पर विश्वास कर लिया। कई स्कूलों के प्रबंधन भी इस फर्जी आदेश की सत्यता जांचें बगैर ही उसपर भरोसा कर लिया। कई स्कूलों में छुट्टी भी कर दी गई।
वहीं लेटर वायरल होने के बाद डीएम दफ्तर भी सक्रिय हुआ है। डीएम दफ्तर की ओर से इस फर्जी लेटर को लेकर एसएसपी को जांच के लिए कहा गया है। डीएम ने एसएसपी को फर्जी लेटर वायरल करने वालों के खिलाफ जांच के लिए कहा है।
आपको बता दें मौसम विभाग ने 31 जुलाई तक नैनीताल और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। हालांकि इस अलर्ट के मद्देनजर स्कूलों में छुट्टी का कोई आदेश जारी नहीं हुआ है लेकिन शरारती तत्वों ने अलर्ट की आड़ में छुट्टी का आदेश वायरल कर दिया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें