महिला की मौत

खबर शेयर करें


रिपोर्टर : विनोदकुमार

एंकर : बाजपुर के दोराहा रोड पर अज्ञात वाहन ने एक महिला को टक्कर मार दी जिससे महिला की मौत हो गई घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि बाजपुर के राजीव नगर निवासी शीला देवी दोराहा रोड स्थित रेलवे फाटक के समीप ढाबे में काम करती थी। शीला देवी रविवार देर सांय होटल से काम कर अपने घर जा रही थी कि रास्ते में किसी काम के चलते शीला देवी दोबारा होटल की ओर जाने लगी। जैसे ही शीला देवी ने सड़क पार करने का प्रयास किया वैसे ही तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने शीला देवी को जोरदार टक्कर मार दी जिससे शीला देवी की मौके पर मौत हो गई घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही शीला देवी के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। इस दौरान सीईओ वंदना वर्मा ने बताया कि मृतका के परिजनों की तरफ से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है तहरीर आने के बाद कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

बाइट : वंदना वर्मा …………… सीओ बाजपुर