हत्यारों को मुझे सौंप दो, बेटी की मौत से टूट गई माँ, बोली प्रशासन ने धोखाधड़ी से कर दिया अंतिम संस्कार
पुलिस हत्यारों को सजा नहीं दे सकती तो उन्हें मेरे हवाले कर दो…मैं उनका संहार कर दूंगी। प्रशासन ने धोखाधड़ी से मेरी बेटी का अंतिम संस्कार कर दिया। साजिश के तहत मुझे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया और मैं आखिरी बार बेटी को देख भी नहीं पाई। यह कहना है अंकिता की मां सोनी देवी का। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में सोनी देवी अफसरों को खरी-खोटी सुना रहीं हैं। उनके सवालों के आगे एसडीएम श्रीनगर अजयवीर सिंह और एसडीएम पौड़ी विवेक जोशी लाचार खड़े हैं। उनसे जवाब देते नहीं बन रहा है। वह सिर्फ यही सफाई दे रहे हैं कि स्थिति को देखते हुए निर्णय लिया गया।
रविवार शाम चार बजे सोनी देवी को राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के आईसीयू में स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए भर्ती कराया गया था। सोमवार सुबह लगभग नौ बजे उन्हें छुट्टी दे दी गई। अस्पताल से उनका एक वीडियो वायरल हुआ है। वह अंकिता को दिखाने की मांग कर रही हैं।
वह कह रही हैं कि ‘जब जबरदस्ती मेरी बेटी का अंतिम संस्कार कर दिया गया तो प्रशासन यह भी लिखकर दे दे कि तीन दिन में हत्यारों को फांसी दे दी जाएगी। यह सिर्फ मेरी बेटी के साथ नहीं हुआ है। ऐसी बहुत बेटियों के साथ हुआ है। पुलिस को कितने सुबूत चाहिए। यदि पुलिस-प्रशासन के वश की बात नहीं है तो वह न्याय करने का अधिकार मुझे दे दो। मैं उनके टुकड़े-टुकड़े कर दूंगी’।
वह कहती हैं कि ‘मेरी बेटी का चेहरा मुझे दिखाओ। पुलिस वाले बिना अंतिम दर्शन कराए मेरी बेटी क्यों ले गए। शाम के अंधेरे में मेरी बेटी का अंतिम संस्कार किया गया। यह सब चाल है। मैं अपनी बेटी को देखने के लिए गांव से यहां आई। उन्होंने कहा कि मैं सुबह से अंकिता को देखने के लिए खड़ी थी। लेकिन साजिश के तहत मुझे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। मेरे पति को धक्का मार कर के ले गए। जबकि मैंने साफ कहा था कि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आती तब तक मैं अंकिता की पार्थिव देह को हाथ नहीं लगाऊंगी’।
वहीं वीडियो बना रही महिला अधिकारियों से सवाल करती है कि ‘अंतिम संस्कार कल होने की बात कही गई थी। लेकिन पिता को दबाव में लेते हुए शाम के अंधेरे में अंतिम संस्कार करवा दिया गया। एक अकेले आदमी के साथ कई अधिकारी बात कर रहे थे। क्या प्रशासन का फर्ज नहीं बनता था कि परिवार के अन्य सदस्यों को भी बुलाया जाता’। वीडियो में एक कुर्ते वाले शख्स पर भी सवाल उठाए गए हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें