यहां थाने में तैनात दरोगा संजय यादव को डंपर ने मारी टक्कर, मौत
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में बुधवार को मिट्टी से भरे डंपर ने मोटरसाइकिल सवार एक दरोगा को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।
जिले के पहासू थाना क्षेत्र में हुयी इस दुर्घटना के बाद पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार पहासू थाने में तैनात 31 वर्षीय सब इंस्पेक्टर संजय कुमार यादव सुबह अपनी मोटरसाइकिल से किसी जांच के सिलसिले में निकले थे। तभी सोमना मोड़ पर सामने से तेज रफ्तार से आते डंपर ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर से दरोगा की मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और दरोगा संजय कुमार यादव की मौके पर ही मौत हो गई। वह 2013 बैच में उप्र पुलिस के लिये उपनिरीक्षक पद पर नियुक्त हुये थे। वह मूल रूप से आगरा जिले में धोरा एत्मादपुर के निवासी थे।
सड़क दुर्घटना में दरोगा की मौत की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर उसके चालक को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें