बिन्दुखत्ता में उत्तराखंड के गांधी स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी के जन्म उत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न
लालकुआं।
रिपोर्टर:- विनोद अग्रवाल
निकटवर्ती क्षेत्र संजय नगर स्थित आदर्श इंटर कॉलेज में उत्तराखंड के गांधी कहे जाने वाले स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी के जन्मोत्सव के अवसर पर यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। गौरतलब है कि उत्तराखंड सरकार ने आज के दिन को इंद्रमणि बडोनी के जन्मोत्सव को 2014 से लोक सांस्कृतिक दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया था जिसके बाद से प्रदेश के तमाम विद्यालयों में लोक संस्कृतिक दिवस मनाया जाता है जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाते हैं। इसी क्रम में यहां आदर्श इंटर कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि युवा भाजपा नेता दीपेंद्र सिंह कोश्यारी एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर कुंदन सिंह मेहता एवं हेमंत नरूला शामिल रहे। इस दौरान अतिथियों ने कार्यक्रम में शिरकत कर रहे बच्चों को गिफ्ट इत्यादि भी दिए साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्रों एवं खेल महाकुंभ में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। वही दीपेंद्र सिंह कोश्यारी ने कहा कि इंद्रमणि बडोनी ने उत्तराखंड को एक अलग पहचान दिलाने के लिए जो काम किया वह सराहनीय है जिसकी प्रशंसा की जानी चाहिए उन्होंने लोगों एवं छात्र छात्राओं से भी उनके पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया। वही प्रधानाध्यापक जगदीश चंद्र पाठक ने भी स्वर्गीय बडोनी जी के बारे में जानकारी देते हुए उत्तराखंड के लिए दिए गए योगदान हेतु उन्हें याद किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि दीपेंद्र सिंह कोश्यारी, विशिष्ट अतिथि कुंदन सिंह मेहता व हेमंत नरूला, प्रभारी प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह कोरंगा, प्रधानाध्यापक जगदीश चंद्र पाठक, ललित जोशी, हरीश लाल साह, उमेश रुवाली, लक्ष्मण सिंह एवं विद्यालय का पूरा स्टाफ मौजूद रहा वही मुख्य अतिथियों द्वारा सागर टाकुली, ललित बोरा, चंदन भंडारी, भानू प्रताप, गौरव बोरा, लोकेश दानू सहित तमाम छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में अहम सहयोग देने वालों में मुख्य रूप से करन जोशी, धर्मेंद्र दशौनी, सागर टाकुली, दीपक गोस्वामी सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें