क्राइम स्टोरी लेडी सीरियल किलर’ की इनसाइड स्टोरी, क्राइम शो देखकर बनाई थी खौफनाक प्लान, डराने वाली है पूरी कहानी
टीवी शो और क्राइस शो देखकर सीरियल किलर बनने चली ग्रेटर नोएडा की पायल की असली सस्पेंस थ्रिलर कहानी झकझोर देगी। पायल ने माता-पिता की मौत का बदला लेने के लिए पहले सोशल मीडिया पर 50 युवतियों को तलाशा, फिर उनमें से एक को जाल में फंसाया और बाद में उसकी हत्याकर उसकी लाश को अपनी पहचान देने की कोशिश की।
दरअसल बीते दिनों थाना बिसरख पुलिस ने एक युवती की हत्या कर उसके चेहरे पर तेजाब डालकर उसे मार डालने के जुर्म में एक युवती और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इस मामले में दोनों के पास से एक कंट्री मेड पिस्टल और कुछ गोलियां भी बरामद की थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया था की पकड़ी गई युवती पायल के निशाने पर चार और लोग भी थे जिनका वह कत्ल करना चाहती थी और यह वही लोग थे जिनकी वजह से पायल के माता-पिता ने आत्महत्या की थी। अपने माता-पिता की आत्महत्या का बदला लेने के लिए ही पायल ने खुद की मौत का स्वांग रचा था और दुनिया को धोखा देने के लिए युवती का कत्ल कर उसका चेहरा खराब कर दिया था और खुद सुसाइड नोट लिखकर अपने बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गई थी। पायल ने टीवी पर कबूल है सीरियल और कई क्राइम शो देख कर ये सब रचा था।
गौर सिटी मॉल के पास से हेमा चौधरी नाम की एक लड़की 12 नवंबर को गायब हो गई थी। इस मामले में बिसरख पुलिस ने जब हेमा की कॉल डिटेल्स से की तो उसकी अंतिम कोई लोकेशन पायल के गांव की दिखाई दी और अजय ठाकुर जो पायल का बॉयफ्रेंड था, उसे उसकी आखरी बार बात हुई थी। हेमा चौधरी पायल की खौफनाक साजिश का शिकार हो गई। पायल ने दो बच्चों के पिता अजय को अपने प्लान में मिला लिया था और उसने अजय से बताया था कि 4 लोग हैं जो उसके माता-पिता के आत्महत्या के लिए जिम्मेदार हैं जिन को जेल नहीं हुई। उन्हीं से पायल को बदला लेना है और उनकी हत्या करनी है। लेकिन उससे पहले उसको अपनी पहचान छुपानी होगी जिसके लिए उसने अजय की मदद से हेमा चौधरी की हत्या कर दी और अपने कपड़े पहना कर उसका चेहरा तेजाब से जला दिया।
पायल के भाई की शादी के दौरान बिचौलिया उसकी बुआ के लड़के सुनील ने 5 लाख रुपए पायल के माता पिता को उधार दिए था। जिनको न लौटा पाने के चलते पायल के माता पिता ने आत्महत्या कर ली थी। अपने माता पिता की मौत के लिए पायल सुनील, अपनी भाभी स्वाति और उसके 2 भाई कोशिंदर और गोलू को जिम्मेदार मानती थी। इसलिए वो इनकी हत्या करना चाहती थी।
पायल ने अपने ब्वॉयफेंड के साथ मिलकर खुद की मौत का ड्रामा किया और अपने जैसे दिखने वाली किसी लड़की की तलाश शुरु कर दी। इसके लिए दोनों ने सोशल मीडिया पर 50 से अधिक लड़कियों को देखा, लेकिन बाद में अजय को अपने दोस्त के जरिए हेमलता के बारे में पता चला। आरोपियों ने हेमलता को रुपयों का झांसा देकर उसका कत्ल कर दिया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें