बरेली में भीषण सड़क हादसा, एम्बुलेंस-कैंटर की टक्कर में 7 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के बरेली में भीषण सड़क हादसा हुआ है। बरेली के फतेहगंज थाना इलाके में एम्बुलेंस और कैंटर के बीच भीषण टक्कर हादसे में सात लोगों की जान चली गई है। मरने वालों में तीन महिलाएं शामिल हैं। दिल्ली से एंबुलेंस आ रही थी। मरने वाले सभी एक ही के थे। उनमें से एक बीमार था और वे एम्स से लौट रहे थे।
हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
बरेली के एसएसी ने बताया, “दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक एम्बुलेंस दिल्ली से आ रही थी। सुबह 6-6:30 बजे एम्बुलेंस डिवाइडर को पार करते समय सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। एम्बुलेंस में सवार सभी 7 लोगों की मृत्यु हो गई। शवों को जfला अस्पताल भेजा गया। पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है।”
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे में हुई मौतों पर गहरा शोक जताया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें