देश में एक बार फिर कोरोना ने पकड़ी रफ्तार
देश में कोरोना की रफ्तार फिर से तेज हो गई है। उत्तराखंड में 2160 मामले सामने आए हैं। बता दें कि देश भर में आज कल की अपेक्षा ज्यादा मामले आए हैं। आज फिर से कोरोना के मामलों में खासा बढ़ोतरी देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के आंकड़ों को लेकर अपडेट जारी किया है।
मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 1,94,720 नए मामले सामने आए हैं। मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 60,405 लोग ठीक हुए हैं जबकि 442 मरीजों की मौत हो गई।
कल के मुकाबले 15.8% ज्यादा केस आए
देश में कल कोरोना वायरस के 1,68,063 मामले आए थे। वहीं, आज 26,657 ज्यादा 1,94,720 रिकार्ड किए गए हैं। कल के मुकाबले आज 26,657 ज्यादा मामले आए हैं। कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 9,55,319 हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना के कुल मामले अब 3,60,70,510 हो गए हैं। कुल 3,46,30,536 इससे ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा 4,84,655 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। डेली पाजिटिविटी रेट भी 11.05% हो गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें