यहां विवाहिता ने गृह कलेश के चलते जहरीला पदार्थ खाकर दी जान
उधम सिंह नगर जिले में एक विवाहिता के द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की बड़ी खबर काशीपुर क्षेत्र के सामने आ रही है यहां पर एक विवाहिता ने गृह क्लेश के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका की चार पुत्री हैं।जानकारी के अनुसार मोहल्लारजवाड़ा की पुष्पक विहार कालोनी वार्ड 30 निवासी रेनू (30) पत्नी प्रताप सिंह ने गृह क्लेश के चलते गुरुवार की देर शाम जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ते ही परिजनों ने उसे रामनगर रोड स्थित एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर होते देख अन्यत्र रेफर कर दिया । उसके बाद परिजनों ने महिला को अन्य अस्पताल में दिखाया लेकिन उसे नहीं बचा सके । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतका के पीछे छोटी छोटी चार बेटियों व परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें