नैनीताल में लगातार हिमपात जारी

खबर शेयर करें

सोमवार की सुबह आठ बजे से भारी हिमपात हो रहा है। जिससे शहर की अधिकांश सड़कें बर्फ से ढक गई हैं और यातायात बाधित हो गया । यहां तापमान शून्य डिग्री के करीब है और कड़ाके की ठंड पड़ रही है ।नैनीताल में पिछले कई दिन से मौसम खराब था और रुक रुक कर हिमपात हो रहा था ।


किंतु सोमवार की सुबह से तेज हिमपात शुरू हो गया और एक घण्टे के भीतर ही घरों की छतें, पेड़, बिजली के तार आदि बर्फ से ढक गई । सड़कों में बर्फ की मोटी परत जमने से यातायात बाधित हो गया है। नैनीताल पहुंचे पर्यटक होटलों में कैद हो गए हैं । यहां हिमपात लगातार जारी है।