लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त से बना हुआ है, कोसी नदी का बड़ा जल स्तर

खबर शेयर करें

स्लग : कोसी नदी का बड़ा जल स्तर
रिपोर्टर : विशेष शर्मा
स्टेशन : बाजपुर
एंकर : लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त से बना हुआ है, वही रामनगर बैराज से 32000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जिससे बन्नाखेड़ा और सुल्तानपुर पट्टी में कोसी नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। कोसी नदी में छोड़े गए भारी मात्रा में पानी से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है, वहीं पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद दिखाई दे रहा है। बता दें कि बीते 4 दिनों से पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है लगातार हो रही बारिश के बीच रामनगर बैराज से 32000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है रामनगर बैराज से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने की सूचना से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं सुल्तानपुर पट्टी में कोसी नदी का जलस्तर तेजी के साथ बढ़ रहा है जिससे लोगों में डर का माहौल बना हुआ है वहीं भारी मात्रा में रामनगर बैराज से पानी छोड़े जाने की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन भी पूरी करें अलर्ट दिखाई दे रहा है इसी के चलते बाजपुर कोतवाली के एसआई भगवान गिरी गोस्वामी ने पुलिस टीम के साथ नदी किनारे रहने वाले लोगों को नदी से दूर रहने और नदी किनारे ना जाने की अपील की। इस दौरान सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के बीच भारी मात्रा में पानी रामनगर बैराज से छोड़ा गया है ऐसे में लोगों को नदी से दूर रहने की अपील की जा रही है उन्होंने कहा कि यदि पानी से कोई नुकसान होने की सूचना प्राप्त होगी तो तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
बाइट : भूपेंद्र सिंह भंडारी …………. सीओ बाजपुर