पटेल चौक पर 9 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य शुरू
स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत करीब नौ करोड़ रुपये की लागत से पटेल चौक पर स्वीकृत स्काई वॉक का निर्माण शुरू हो गया है। इस परियोजना के पूरे होने से पटेल चौक का पूरा नक्शा ही बदल जाएगा। स्काई वॉक के ऊपर प्लास्टिक का शेड भी होगा, जो लोगों का धूप और बारिश से बचाव भी कराएगा।
चौराहे पर सभी प्रमुख सड़कों को जोड़ने वाले इस स्काई वॉक में करीब 150 दुकानें भी होंगी जिससे यहां राहगीर खरीदारी भी कर सकेंगे। लगभग नौ करोड़ की लागत से बनने वाले इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो गया है। यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पटेल चौक पर अभी कुछ दिन पहले ही रोटरी बनाकर इंजीनियरों ने ट्रायल किया था।
इसमें कुछ दिक्कतें आईं थी, जिन्हें पूरा कर लिया गया है। शनिवार से स्काई वॉक के निर्माण के साथ चौराहे के सौन्दर्यीकरण का काम भी प्रारंभ करा दिया गया है। नगर निगम के इंजीनियरों ने बताया कि स्काई वॉक एक तरह का फ्लाईओवर ही है। अंतर सिर्फ इतना है कि इसकी ऊंचाई फ्लाईओवर के मुकाबले कम होती है और रास्ता भी फ्लाईओवर से कुछ कम चौड़ा होता है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें