उधम सिंह नगर दिनेशपुर बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका
स्थान दिनेशपुर
रिपोर्टर गौतम सरकर
एंकर रीड – महंगाई से जनजीवन अस्त व्यस्त लगातार गैस के दामों में वृद्धि होने से आम जनता काफी आक्रोश में आज कांग्रेसियों ने दिनेशपुर के मुख्य चौराहे पर केंद्र सरकार का पुतला फूंका l
जैसे कि केंद्र एवं डबल इंजन सरकार ने आम जनता को सपना दिखाया कि महंगाई से आम जनता का निजात मिलेगा l
परंतु उल्टा दिशा दिखाई दे रही है एक साधारण परिवार के जो मजदूरी करते हैं उनका प्रतिदिन इनकम लगभग साडे ₹300 से लेकर ₹400 गैस सिलेंडर नहीं खरीद पा रहे उनके घर का बैलेंस बिगड़ रहा है लोगों का कहना है क्योंकि वर्तमान समय में गैस का मूल्य ₹1075 एक व्यक्ति अपने बच्चों को पढ़ा नहीं पा रहे अच्छे स्कूल में महंगाई के कारण क्षेत्र में आम जनता में काफी आक्रोश है केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के ऊपर l
आज गदरपुर क्षेत्र के कांग्रेसियों ने मोदी सरकार का विरोध में जुलूस निकाला और दिनेशपुर सुभाष चंद्र बोस चौराहे पर पुतला दहन किया जम के नारे वाले किया और कहा कि तत्काल महंगाई को कम करें और गैस सिलेंडर का रेट में कम करें अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा l
कांग्रेस के पूर्व विधायक वरिष्ठ नेता प्रेमानंद महाजन ने कहा कि बीजेपी सरकार लोगों को केवल बेवकूफ बना रहे हैं प्रतिदिन हर वस्तु हर सामग्री महंगाई में रिलीज हो रही है l
बाइट – आम जनता स्थानीय
बाइट – प्रेमानंद महाजन पूर्व विधायक वरिष्ठ कांग्रेस नेता l
कांग्रेस यूथ ग्रेट के प्रदेश अध्यक्ष सुमित् तर भुल्लर ने कहा डबल इंजन सरकार जो सपना दिखाया वह झूठा है केवल आम जनता को परेशान कर रहे हैं एक साधारण परिवार अपने परिवार को नहीं चला पा रहे महंगाई के कारण l
बाइट – सुमित तर भुल्लर कांग्रेस प्रदेश यूथ गेट के अध्यक्ष l
कांग्रेस प्रदेश सचिव त तारक बा छड़ ने कहा कांग्रेस कार्यक्रम में हर वस्तु हर सामान सस्ता था लेकिन मोदी सरकार ने केवल लोगों को झुनझुना दे रहे और बेवकूफ बना रहे हैं l
बाइट -;तारक बा छड़ कांग्रेस प्रदेश सचिव
पीटीसी गौतम सरकर
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें